बस्ती, सितम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी सेल, थाना नगर पुलिस ने सशक्त व प्रभावी पैरवी से न्यायालय ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को तीन वर्ष के कठोर कारावास के साथ तीन हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। पुलिस कार्यालय के अनुसार नौ अप्रैल 2017 को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर किशोरी संग छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में आरोपी हरि उर्फ हरिपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। शुक्रवार को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश अनन्य न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) ने आरोपी को तीन वर्ष के कठोर कारावास व तीन हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर अपशब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने से संबंधित तीन आरोपितों को न्यायालय ने तीन वर्ष...