उरई, दिसम्बर 3 -- कुठौंद। थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को अगुवा करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मोहम्मद कमर ने युवक पर दोष सिद्ध पाया और पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया गया जिसे सज़ा गुरुवार की सुनाई जाएगी। कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने 15 जून 2023 को थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को गांव के ही शिवम बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ कही कोई गलत काम न कर दे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को 29 जून 2023 को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने दुष्कर्म की बात कही। पुलिस ने आरोपी को दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया और आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत...