गया, अगस्त 7 -- बहेरा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त सहित दो को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि धरमपुर गांव के मिथलेश कुमार पॉक्सो एक्ट का प्राथमिक अभियुक्त था, जिसे गिरफ्तार किया गया। वहीं, धरमपुर गांव से ही एससी-एसटी एक्ट मामले के प्राथमिक अभियुक्त रहे कुरैशा खातून को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को उनके घर से पकड़ा गया। बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...