शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि, बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि खुटार-मैलानी रोड पर स्थित लंगोटी बाबा स्थान के समीप जनपद लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद के गांव घिराया निवासी उमाकांत का 19 वर्षीय पुत्र बालकिशुन खड़ा है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...