बगहा, जनवरी 4 -- मझौलिया। शादी की नीयत से प्रखंड के अमवा मझार से अपहृत लड़की को पुलिस ने अपहर्ता मुकेश कुमार (19) वर्ष को बेतिया स्टेशन से गिरफ्तार किया। जानकारी प्रभारी एसएचओ प्रदीप कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि लड़की को मेडिकल जांचोपरांत 164 के बयान के लिये भेजा गया जबकि अपहर्ता युवक मुकेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।बताते चले कि मुकेश कुमार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। लड़की के परिजनों द्वारा दर्ज एफआईआर के बाद युवक लड़की के साथ हरियाणा भाग गया था।पुलिस दबिश पर दोनो लौट रहे थे तभी घात लगाये पुलिस में अपहृत और अपहर्ता दोनो को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...