कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत सरायअकिल के करन चौराहा स्थित डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशांबी के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने पहुंचकर शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को शोषण, पॉक्सो एक्ट तथा बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि किस प्रकार बच्चे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं और कानूनी सहायता कहां प्राप्त की जा सकती है। साथ ही लोक अदालत तथा शिकायत पत्र लिखने की प्रक्रिया पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी उ...