सोनभद्र, अगस्त 27 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना के ग्राम पंचायत खैराही स्थित आश्रम मोड़ साप्ताहिक बाजार से मंगलवार को ग्रामीणों ने एक पाकेटमार किशोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पाकेटमार किशोर ने एक महिला का पर्स सहित 25 हजार रुपये चोरी कर लिया था। वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि वह बीमार बचे के इलाज के लिए पैसा निकाली थी। इसी बीच एक किशोर पर्स चुरा लिया। भीड़ ने उसे पकड़ ली लेकिन उसने पर्स साथी चोर को थमा दिया और वह भीड़ का फायदा उठा भाग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने किशोर को पुलिस के हवाले कर दिया। एसआई राजेश कुमार ने बताया कि 112 पुलिस मौके पर गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...