दरभंगा, अगस्त 29 -- सिंहवाड़ा। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एनएच 27 पर शोभन में पॉकेटमारी करने के आरोपित मधुबनी जिले के आंधराठाढ़ी निवासी मो. फूल हसन को सिमरी पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। उसके खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। मालूम हो कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शोभन में पॉकेटमारों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. फातमी व पूर्व विधायक भोला यादव सहित पांच लोगों का पॉकेट मार लिया। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...