भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। सुरियावां थाना क्षेत्र के बढ़ियानी, गड़ेरियापुर गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। उक्त गांव निवासी मुरलीधर बिंद ने तहरीर में कहा कि पड़ोसियों हीरामणि बिंद, रोहित बिंद, मोहित एवं आदित्य ने पैसों के लेन-देन को लेकर गालियां बकनी शुरू कर दिया। जब बेटे सचिन ने बीच बचाव किया तो आरोपितों ने उसे भी बुरी तरह से पीट दिया। आरोपितों ने घर में घुसकर मारपीट संग गालियां दीं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...