नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक साल में कई-कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा यह बात अपने इंटरव्यूज में खुलकर कही है कि उन्होंने फिल्मों में काम करना चुना, क्योंकि इसमें कम वक्त देकर उन्हें अच्छा पैसा मिल जाया करता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार ने एक बार पैसों की जरूरत पड़ने पर फिल्म में अपने मर चुके किरदार को निर्देशक से कहकर जिंदा करवा लिया था, ताकि उनका रोल बढ़ जाए और उन्हें ज्यादा पैसे मिल सकें। यह किस्सा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था।स्क्रिप्ट में नहीं था अक्षय का आगे रोल अक्षय कुमार ने बताया, "जब स्क्रिप्ट लिखी गई थी तो इसमें मेरा रोल उसके बाद नहीं था। लेकिन किसी एक्टर ने उस किरदार के लिए डेट नहीं दिया।" क्योंकि अक्षय कुमार को पैसों की जरूरत थी और कोई एक्टर निर्देशक क...