सीवान, दिसम्बर 13 -- दरौंदा, एक संवाददाता। राजू राम हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया। पुलिस ने इस मामलें में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसडीपीओ महाराजगंज अमन ने शुक्रवार को थाने में जानकारी दी। एसडीपीओ अमन ने कहा कि इस मामले का उद्भेदन अद्यतन तकनीक को अपना कर किया गया। इस मामले में गिरफ्तार युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार युवकों को घटनास्थल पर भी ले जाया गया। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र का सवान-विग्रह मोहन राम के पुत्र राजू राम की हत्या चाकू से गोदकर 27 नवम्बर 2023 को कर दी गई। हत्या के बाद शव को सवान विग्रह गांव के समीप फेंक दिया गया। इस मामले में उजाय निवासी राजू कुमार साह एवम सतेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि राजू राम दरौंदा स्थित एक दुकान पर काम करता था। गिरफ्त...