गंगापार, सितम्बर 4 -- प्रधान पुत्र पर देसी तमंचे से किए गए कातिलाना हमले का मुख्य कारण पैसों का लेनदेन का मामला सामने आया है। परिजनों ने पांच युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जिनमें दो पुलिस की गिरफ्त में हैं शेष की धरपकड़ जारी है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत नरई गांव के प्रधान पुत्र राजशेखर सिंह पर बीती रात नगर पंचायत फूलपुर के निकट परासिनपुर नहर पर तमंचे से गोली मार दी गई थी। उक्त प्रकरण में परिजनों ने शालू उर्फ शकील निवासी कस्बा फूलपुर व अन्य चार युवकों को नामजद किया था। पुलिस द्वारा इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। शेष की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला पैसों के लेनदेन का है। राजशेखर व शालू पहले एक दूसरे के परिचित थे दोनों में कैमरा लगाने को लेकर विवाद था। इसी को लेकर विवाद हुआ है। फ...