औरंगाबाद, अगस्त 29 -- औरंगाबाद शहर के टिकरी मुहल्ले में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक घायल हो गया। घायल की पहचान स्व. शेर खान के पुत्र मोहम्मद अफरोज खान के रूप में हुई है, जो टिकरी मोड़ पर जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। परिजनों के अनुसार, गुरुवार की शाम सनी नामक युवक दुकान पर ठंडा खरीदने आया और मौका पाकर काउंटर में रखे 15 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर भाग गया। इस दौरान सनी के भाई शशि ने मामला सुबह तक सुलझाने की बात कही। बताया जाता है कि शनिवार को जब अफरोज पैसे की मांग को लेकर उनके घर गया, तो शशि पासवान, रवि पासवान, सनी राज, बिट्टू पासवान, रॉकी पासवान, विक्की पासवान सहित कई लोगों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। घटना में अफरोज घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्त...