भागलपुर, मार्च 2 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिमधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कौआकोली निवासी जयप्रकाश दास ने भतोड़िया निवासी अखिलेश कुमार मंडल समेत 15 अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर जाती सूचक गाली देने व मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है है। मारपीट की घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक भतोड़िया गांव की एक महिला की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई थी। उक्त महिला से किसी व्यक्ति ने ढाई लाख रुपए जन वितरण प्रणाली की दुकान दिलाने के नाम पर ठगी कर ली थी। पैसा महिला ने कर्ज लेकर उसे दिए थे। राशन डीलर की दुकान नहीं मिलने पर महिला अपना पैसा उससे मांगने लगी लेकिन वह व्यक्ति पैसा लौटाने में आनाकानी कर रहा था। महिला ब्याज देकर परेशान हो गई थी। वह बीमार पड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई...