मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के महना चौक के समीप गुरुवार को 50 रुपए के लेनदेन में फुइन धनखड़ (50) का धारदार हथियार से कान काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुत्र अनिल कुमार ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। फुइन धनखड़ ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के ही रंजीत चौधरी ने बकाया पैसे की मांग की। मजबूरी का हवाला देकर समय मांग रहे थे, तभी रंजीत चौधरी ने धारदार हथियार से कान पर वार कर दिया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...