मैनपुरी, मई 28 -- फर्रुखाबाद-मैनपुरी रेलवे लाइन पर मंदबुद्धि युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर दौड़ पहुंचे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कोतवाली क्षेत्र के नगला खरा निवासी अमित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि बुधवार की शाम उसकी 18 वर्षीय मंदबुद्धि भतीजी प्रिया अचानक घर से निकल गई। फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद रेलवे लाइन पर नगला खरा अंडरपास के निकट उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पैसेंजर ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवती की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...