आजमगढ़, अगस्त 16 -- शाहगढ़, हिंदुस्तान संवाद। सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी हाल्ट पर शुक्रवार की सुबह युवक ने कट कर जान देदी। उसके पास मिले कागजात से पुलिस ने पहचान की। परिजनो को सूचना देन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली निवासी 40 वर्षीय राजकुमार सिंह शुक्रवार की सुबह घर से किसी काम से बाहर निकले थे। वह सिधारी हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पाकेट से बरामद आधार कार्ड से शव की पहचान । परिवार में घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। राजकुमार सिंह को दो बेटी हैं। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...