बगहा, जून 1 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज जंक्शन से गोरखपुर कैंट जाने वाली 55095 पैसेंजर ट्रेन के अचानक रद्द होने से रेल यात्रियों ने जबरदस्त नाराजगी जताई है। दरअसल, शनिवार की शाम में उक्त ट्रेन से यात्रा करने को लेकर रेल यात्री जब नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचे, तब उक्त ट्रेन के रद्द होने की सूचना मिली। इसको लेकर रेल यात्रियों का गुस्सा परवान चढ़ गया। यात्री संतोष कुमार,गोरख सिंह, राजकुमार राम, मुन्ना मियां, शबाना खातून आदि ने बताया कि वे लोग मरीज लेकर यहां पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद गोरखपुर कैंट जाने वाली उक्त ट्रेन के रद्द होने की जानकारी मिली है। इससे यात्री बुरी तरह से परेशान हैं। गौरतलब है कि बढ़नी जंक्शन से नरकटियागंज आने वाली 55040 पैसेंजर ट्रेन शनिवार को अचानक रद्द हो गई। जबकि इसी ट्रेन का रैक 55095 पैसेंजर ट्र...