कन्नौज, नवम्बर 25 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पिछले दिनों दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट के बाद प्रदेश सरकार भी सचेत हो गई है। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर नगर के एक स्कूल संचालक से भी पूछताछ की है। नगर के एक मोहल्ला निवासी स्कूल संचालक का पुत्र कई साल पहले भोपाल में हुए ट्रेन विस्फोट में आरोपित है, जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर आतंकी कनेक्शन की संभावना के चलते पुलिस ने उसके पिता से पूछताछ की। पिता ने अपने पुत्र से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है। मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी एक स्कूल संचालक के पुत्र सैयद मीर हुसैन काफी समय पहले आतंकियों के संपर्क में आया था और वर्ष 2017 में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए बम विस्फोट में शामिल होने का आरोपित था। घटना में सैयद मीर हुसैन हमजा की संलि...