बगहा, फरवरी 25 -- नरकटियागंज। गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज आने वाली 55048 पैसेंजर ट्रेन में रविवार की रात्रि में यात्रा करने के दौरान बीमार होने से एक रेल यात्री की मौत हो गई है। मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास है। वह काले रंग का जैकेट एवं उजाला रंग का पैंट पहने हुए हैं। हालांकि संवाद प्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री के बीमार होने की सूचना पर उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। किंतु बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करा कर उसकी पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के आने पर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया भेजा ...