रायबरेली, मई 6 -- रायबरेली। रेलवे स्टेशन रायबरेली में मंगलवार सुबह ऊंचाहार पैसेंजर का इंजन फेल हो गया। सुबह साढ़े आठ बजे ट्रेन चलने ही वाली थी कि इंजन फेल हो गया। इसके बाद दूसरा इंजन लगाया गया। इसके चलते ट्रेन करी एक घंटे देरी से रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टीआई राजेश कुमार ने बताया कि दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...