सोनभद्र, जून 18 -- महुली, हिन्दुस्तान संवाद। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव के समीप पैसेंजर टे्रन की चपेट में आकर एक ट्रैकमैन की मौत हो गई। वह ट्रैक पर कार्य करते समय पैसेंजर टे्रन की चपेट में आ गया। झारखंड के मेराल निवासी 57 वर्षीय ब्रहमदेव पुत्र गनौरी पिछले करीब दस वर्षो से महुरिया स्टेशन पर रहकर महुआरिया-विण्ढमगंज के बीच ट्रैकमैन का कार्य करता था। बुधवार को भी वह महुअरिया से जोरूखाड़ के तरफ ट्रैक का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह दुद्धी से विण्ढमगंज की तरफ जा रही गोमो चुनार पैसेंजर की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मेमो के जरिए विण्ढमगंज थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही विण्ढमगंज थाने के एसआई संजय कुमार राय मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कई बाद दुर्घट...