सोनभद्र, जुलाई 14 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद ग्राम प्रधान परसवार राजा अविनाश कुमार और उसके भतीजे अभिषेक पर गांव के ही एक युवक ने बेरहमी से मारने पीटने का आरोप लगया है। थाने में दी तहरीर में पीड़ित धनंजय कुमार ने आरोप लगाया कि नौकरी लगवाने के नाम पर प्रधान को रुपए दिया गया था जब नौकरी नहीं लगी तो पैसा वापस मांगने गया तो प्रधान द्वारा पैसा देने से तो साफ इंकार कर दिया उल्टे प्रधान और भतीजे ने पूरे परिवार के साथ लाठी डंडे व लोहे की राड, पंच से मारा जिससे काफी चोट आई है। सूचना पुलिस को दी गयी जिसने घायल पड़े धनंजय को एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। इस मामले पर ग्राम प्रधान से जब वार्ता करने की कोशिश की गई तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किया। थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि धनंजय की शिकायत पर ग्राम प्रधान अविनाश...