बगहा, जुलाई 24 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई बुद्धा कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मारपीट में एक पक्ष के उमेश प्रसाद (35), उनकी पत्नी शारदा देवी (32) व पुत्र प्रिंस कुमार (17) जख्मी हैं। उनके सिर में गंभीर चोट लगी हैं। जबकि दूसरे पक्ष के अभिषेक आनंद (22) के पेट में चाकू लगी है। अभिषेक योगापट्टी थाना क्षेत्र के दरवलिया मश्रिौली के निवासी है। अभिषेक उत्तरवारी पोखरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। उसकी स्थिति गंभीर देख जीएमसीएच के चिकत्सिकों ने रात में ही ऑपरेशन किया। बुधवार की सुबह उसे इमरजेंसी वार्ड से आईसीयू में शफ्टि किया गया है। एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया कि घायलों क...