वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) पर युवाओं से पैसे लेकर उन्हें इजराइल न भेजने का गंभीर आरोप लगा है। गुरुवार को पांडेयपुर स्थित होटल में 'इंटरनेशनल मोबिलिटी कॉन्क्लेव' के दौरान युवाओं ने विरोध जताया। श्रम सचिव को ज्ञापन सौंपा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विरोध कर रहे आजमगढ़ निवासी पीड़ित मनोज यादव ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर फरवरी 2024 में लखनऊ में इजराइल में नौकरी के लिए लिए साक्षात्कार हुआ था। निर्माण कार्य के लिए प्रदेश से मनोज समेत कई अन्य युवकों को चयनित किया गया था। सभी को 40 घंटे की ट्रेनिंग भी दी गई। उसका प्र...