जौनपुर, जुलाई 11 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। लाईनबाजार क्षेत्र के अनुपम कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने जमीन के बैनामा कराने के लिए दिये 14 लाख 90 हजार रुपये वापस नही मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया है। कालोनी के निवासी अमर बहादुर सिंह ने गुरुवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसने एक जमीन के बैनामा के लिये रामनगर भड़सरा निवासी सुमन सिंह पत्नी रविप्रकाश सिंह को 14.90 लाख रुपये दो वर्ष पूर्व एडवांस दिया था। आज तक न तो जमीन ही मिली और ना ही दिये हुए रुपये वापस मिले। अब पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज मिल रही है। तहरीर के अनुसार अमर बहादुर सिंह ने सात जुलाई 2023 को दो लाख रुपये और 21 जुलाई को 5 लाख रुपये और 31 जुलाई को तीन लाख रुपये और एक सितम्बर को 4.40 लाख रुपये खाते द्वारा और 50 हजार रुपये नगद सुमन सिंह को दिये थे। आरोप है कि जमीन को सुमन सिंह ने...