हाजीपुर, अगस्त 14 -- चेहराकलां । सं.सू. कटहरा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सेहान गांव से जानलेवा हमलाकर पैसा लूटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें मो. सहुव ने कहा है कि सपरिवार खस्सी, बकरी खरीदकर मांस बेचने का काम करता है। जिससे आजीविका संचालन होती है। भाई मो. ईद्दु क्षेत्र से बकाया पैसा वसूलकर घर लौट रहा था। इसी बीच छौड़ाही चौक स्थित दिप्ती किराना दुकान के पास स्थानीय पिंटू महतो बाइक से ठोकर मार उल्टे ईद्दु को पीटने लगा। हल्ला होने पर पिंटू के साथ नंदलाल महतो सहित अन्य चार अज्ञात लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े जब तक आरोपी लोग बकाया वसूली का एक लाख पैंतीस हजार रुपए लूटा और भाग निकले। जख्मी ईद्दु हाजीपुर स्थित आरोग्य अस्पताल के आईसीयू में जीवन मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस मामले की जांच एवं का...