उरई, जून 3 -- उरई। सवांददाता। ट्रक चालकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ट्रक मालिक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह उन लोगों की मजदूरी नहीं दे रहा है। जिसको उन्होंने दिलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि इस बारे में थाना पुलिस से भी बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक ट्रक मालिक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। ट्रक चालक कढोर लाल निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर, राजेश कुमार निवासी मोहल्ला पटेल नगर, राम सिंह निवासी मोहल्ला तुफैल पुरवा, पप्पू निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर और मान सिंह निवासी ग्राम कुकरगांव पुलिस ने अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रघुवीर शिवहरे के ट्रक चलवाते हैं। ट्रक ड्राइवर कढोरे लाल ट्रक चालक है। उसके 1,27000 रुपये पिछला पड़ा हुआ है और अभी का तत्काल में 26750 रुपये...