गंगापार, जुलाई 7 -- रविवार की सुबह बसहरा गांव के ललई का पुरा से मेजा खास बाजार पुस्तक खरीदने गया छात्र लापता हो गया। उसे गुम हो जाने पर परिजन परेशान हैं, मेजा थाने पहुंच गुमशुदगी की तहरीर दी। बसहरा के ललई का पुरा गांव निवासी मुखिया पुत्र शिवनाथ मेजा खास स्थित एक महाविद्यालय का कर्मचारी है, रविवार को वह अपने पौत्र अंकित पुत्र रमेश कुमार के साथ मेजा खास बाजार पहुंचा था, इसी बीच अंकित ने अपने बाबा मुखिया से कहा कि वह पैसा निकालने जा रहा है, उसे पुस्तक लेना है, जब बाबा ने उसे पैसा निकालने के लिए भेजा तो लापता हो गया। रविवार की देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। अंकित सीकी कला स्थित एक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...