जमुई, मई 11 -- जमुई। निज संवाददाता ख़ैरा थाना क्षेत्र के जोगा झिंगोई गांव में पैसा के लेन-देन को लेकर शुक्रवार की रात छोटे भाई सहित तीन लोगों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। परिजन द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने तीनों घायलों का इलाज किया। शनिवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। बताया जाता है कि रंजीत रविदास की शादी थी। जिसको लेकर बारात के दौरान खर्च के लिए विजय रविदास ने छोटे भाई संतोष रविदास को 10 हज़ार रुपया दिया था। इस दौरान 9000 रुपया खर्च हुआ था।और एक हज़ार रुपया मांगा गया था तो 900 रुपया दिया गया और 100 रुपया खर्च होने की बात कही गई थी लेकिन विजय रविदास पूरा पैसा देने की बात कहकर रंजीत रविदास के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। जिससे तीन लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस घटना की जांच में...