मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में डिग्री के लिए आवेदन करने में छात्रों के पैसे भी कट जा रहे हैं और डिग्री भी अटक जा रही है। छात्रों को डिग्री लिए ऑनलाइन आवेदन जिस वेबसाइट पर करना होता है, उसका नियंत्रण राजभवन के पास है। बीआरएबीयू की डिप्टी कंट्रोलर (डिग्री सेक्शन) डॉ. रेणुबाला का कहना है कि अगर कोई दिक्कत होती है तो उसे हमलोग राजभवन से ही ठीक कराते हैं। छात्रों ने बताया कि हर रोज 100 से अधिक छात्रों का आवेदन राशि भरने के बाद भी अटक जा रहा है। साइबर कैफे से आवेदन करते हैं छात्र डिग्री के लिए छात्र साइबर कैफे से आवेदन करते हैं। पानी टंकी चौक स्थित एक साइबर कैफे संचालक ने बताया कि कई छात्रों के पास ऑनलाइन भुगतान की सुविधा नहीं होती है, इसलिए वह अपने खाते से आनलाइन आवेदन का पैसा भुगतान करते हैं। राशि फंस जाने स...