बरेली, अगस्त 19 -- मीरगंज। पैर फिसलने से एक ग्रामीण पीलाखार नदी में गिरकर डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर कई घंटे तलाश अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। अब तहसील प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम बुलाई है। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंधौली में रहने वाले शंकर लाल का 40 वर्षीय पुत्र चंद्रसेन सोमवार दोपहर शौच के लिए पीलाखार नदी के किनारे गए थे। करीब सवा तीन बजे पैर फिसलने से वह नदी में गिर गए। लोगों ने चंद्रसेन को डूबता देखकर घरवालों को सूचना दी। इस पर परिजन और प्रधान के पति मुकेश कश्यप ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने गांव के गोताखोरों को बुलाकर नदी में चंद्रसेन की तलाश कराई। गोताखोर घंटों मशक्क्त करने के बाद भी उन्हें नहीं ढूंढ सके। लेखपाल अनिल कुमार ने तहसीलदार को मामले की जानकारी दी। तहसीलदार ने एनडीआरएफ की टीम बु...