आगरा, नवम्बर 16 -- ढोलना थाना क्षेत्र के तैयवपुर कमालपुर गांव में बीती रात एक युवक पैर फिसलने की वजह से छत से नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात करीब साढ़े 12 बजे 36 वर्षीय राजू पुत्र नेम सिंह निवासी तैयवपुर कमालपुर अपने घर की छत से पैर फिसलने के कारण नीचे गिर गया। अचानक गिरने की वजह से उसे गंभीर चोटें आईं। परिजन घायल राजू को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम शुरू हो गया। मृतक के परिजनों ने ढोलना थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। ढोलन...