हाथरस, जुलाई 13 -- - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। मुरसान के गांव नगला भाऊ में काफी दिनों से बीमार चल रहा युवक पैर फिसलने से घर में गिर गया। गिरने से अचेत हुए युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन रोते हुए शव लेकर घर चले गए। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नगला भाऊ निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र पुत्र गिर्राज वाहन चलाता था। वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था और घर पर ही रह रहा था। बीमारी के कारण उसके शरीर में कमजोरी आ गई थी। घर में रहते हुए देररात को उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में चोट लग गई। परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल लेकर आए। दोनों ही अस्पतालों में डॉक्टर ने देवेंद्र को मृत घोषित कर ...