गाजीपुर, जून 28 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बौरवा गांव में शनिवार को नए भवन कार्य में लगे एक मजदूर का पैर फिसल गया। जिससे सीमेंट की बोरी उसके गर्दन पर गिर गई। गंभीर हालत में इसे सैदपुर सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बौरवा गांव में रविंद्र यादव के नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य में गांव के ही 41 वर्षीय मजदूर विनोद कुमार राम भी लगे हुए थे। शनिवार सुबह विनोद सीमेंट की बोरी सिर पर लेकर छत पर जा रहे थे। इसी दौरान विनोद का पैर फिसल गया। जिससे विनोद अनियंत्रित होके गिर गया और उसके सिर पर रखी सीमेंट की बोरी उसके ही गर्दन पर गिर गई। जिससे उसके गर्दन की हड्डी टूट गई। साथी मजदूर तत्काल उसे सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वा...