सिद्धार्थ, जुलाई 3 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बुधवार को एक बच्चे की मछली पालन के लिए बने गड्ढे में गिर कर डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के देवकली गांव निवासी रहमत अली (6) पुत्र इरफान अली बुधवार दोपहर मछली पालन वाले गड्ढे के किनारे बनी मेड़ पर चल कर कहीं जा रहा था। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह पोखरे में गिर कर डूब गया। आसपास के लोगों ने उसे पोखरे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बत...