देहरादून, दिसम्बर 21 -- पौड़ी। कोविड के दौरान पैरोल पर छूटे आरोपी को पौड़ी पुलिस ने शनिवार को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ज़िले थाना देवप्रयाग में आबकारी सहित विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने न्यायालय के गैर-जमानती वारंटों तथा पैरोल पर रिहा होकर वापस न आने वाले आरोपियों के वारेंट तामील करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के मुताबिक आरोपी मुख्तियार सिंह उर्फ गोलू पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी ग्राम मोहवापुर, जिला-पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को कोविड-19 महामारी के दौरान पैरोल पर रिहा किया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। थाना देवप्रयाग पुलिस टीम ने आरोपी को पटियाला, पंजाब से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप चौहान, संतोष, यतेंद्र रावत आदि शामिल थ...