रामपुर, जनवरी 20 -- हजरतपुर दोहरे हत्याकांड की वादनी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है। वादनी का आरोप है कि पैरोल पर आए अपराधी केस वापस लेने का दवाब बना रहे हैं। लगभग साढ़े आठ वर्ष पूर्व क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडों के साथ सरेआम फायरिंग की गई थी। जिसमें एक पक्ष के दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा था और बाद में न्यायालय ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अब सोमवार को हजरतपुर गांव निवासी इस मामले की वादनी शरनदीप कौर उर्फ मन्नू ने पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की। वादनी ने बताया कि सजा काट रहे कुछ आरोपी हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर...