कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- कोखराज थाना क्षेत्र के राला गांव में मकबूल के घर के ऊपर धान का पैरा रखा हुआ था। अचानक उस पैरे में आग लग गई और फिर वहां रखे धान, कपड़ा और अन्य घरेलू सामानों को अपनी चपेट में लेती चली गई। इससे घर में रखा ढेर सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने कॉल करके फायर ब्रिगेड को बुलाया। थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, काफी सामान जलकर खाक हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...