फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी स्थित पैरालिम्पिक भवन में पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के तत्वावधान में रविवार को पैरा पावरलिफ्टिंग के राज्य स्तरीय ट्रायल का सफल आयोजन किया गया। यह ट्रायल आगामी 23वीं सीनियर, 18वीं जूनियर व सब-जूनियर तथा दूसरी राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2026 के लिए आयोजित किया गया, जो 16 से 18 जनवरी तक रुड़की (उत्तराखंड) में पैरालिम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होगी। ट्रायल में प्रदेशभर से 25 पैरा खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पैरा पावरलिफ्टिंग हरियाणा के चेयरमैन अभिजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर पैरा स्पोर्ट्स हरियाणा के संस्थापक एवं खेल उपनिदेशक गिर्राज सिंह और महासचिव ज्योति कुमार छाबड़ा ने उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने एशियन मेडलिस्ट ...