रांची, जून 30 -- रांची, संवाददाता। पैरालंपिक कमिटी ऑफ झारखंड की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। इसमें प्रदेशभर के दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एकजुट होकर अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। कमिटी के अध्यक्ष जटाशंकर चौधरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, अपने खेल से सरकार को प्रदर्शन से सहायता देने के लिए मजबूर करिए। बैठक में बजरंगी प्रियरंजन, सुनील विश्वास, कुमार गौरव, अजीत कुमार, वीणा कुमारी सहित कई प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...