लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में शैक्षिक सत्र 2025 के अंतर्गत शनिवार को इंडक्शन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 600 नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। केजीएमयू में आयोजित समारोह में महापौर सुषमा खर्कवाल शामिल हुईं। महापौर ने कहा कि पैरामेडिकल क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। मरीज की देखभाल, जांच और इलाज की प्रक्रिया में पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्हें चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता व संवेदनशीलता बनाए रखने का संदेश दिया। डीन पैरामेडिकल डॉ. केके सिंह ने कहा कि किसी भी मेडिकल संस्थान में पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अहम है। सहायक डीन डॉ. अनित परिहार, डेंटल विभाग से डॉ. एसके भास्क...