हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- भीमताल । भीमताल के तिकोनिया में बुधवार देर रात 1.30 बजे भीषण सड़क हादसे में एक बाइक पैरापिट से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार मनीष आर्य (26) पुत्र राकेश आर्य की मौत हो गई। युवक को अचेत हालत में भीमताल सीएचसी ले जाया गया। इसके बाद उसे हल्द्वानी हायर सेंटर ले जाया गया, लेकिन युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने कहा कि मनीष आर्य कि बाइक बुधवार की देर दुघर्टनाग्रस्त हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मनीष दिल्ली में नौकरी करता था और कुछ समय से घर से ही काम कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...