हल्द्वानी, अगस्त 14 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी निवासी एक अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने जिस मुवक्किल की पैरवी की, वही अब फोन पर उसे धमका रहा है। उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वसुंधरा कॉलोनी धानमिल बरेली रोड निवासी एक अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह उच्च न्यायालय नैनीताल में अधिवक्ता के रूप में अभ्यास करते हैं। पिछले साल मल्ला दन्या अल्मोड़ा निवासी एक वादकारी मोहित प्रहलाद जोशी अपने फौजदारी वाद के सिलसिले में उनसे मिलने पहुंचा। अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने अलग-अलग न्यायालयों में मोहित के फौजदारी के मामले में पैरवी की और उसकी जमानत भी कराई। आरोप है कि बीती 14 जुलाई की शाम उन्हें मोहित का फोन आया। उसने केस की प्रगति पूछी। समझाने पर मोहित आग बबूला हो गया और जान ...