प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- रखहा। कंधई थाना क्षेत्र के ईशनपुर निवासी प्रशांत शेखर सिंह जिला मुख्यालय कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उदयपुर थाना क्षेत्र के राहाटीकर की आरती गौतम का घरेलू हिंसा का वाद 20 मई को लालगंज न्यायालय में दाखिल किया है। आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व आठ जून की रात 11:30 बजे प्रशांत शेखर को मैसेज करके आरती गौतम के मुकदमे से हटने की धमकी दी गई। दोबारा धमकी मिलने पर प्रशांत ने कधंई में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...