सहारनपुर, मई 26 -- नानौता क्षेत्र के गांव भनेड़ा खेमचंद स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर स्कूल की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की पैमाईश से संतुष्ट नहीं होने का आरोप लगाते हुए अन्य लेखपाल से दोबारा पैमाईश कराने की मांग की है। भनेड़ा खेमचंद के जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत के बाद दो दिन पूर्व कानूगो और लेखपाल के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने जमीन की पैमाईश की। जिसपर प्रधानाचार्य ने संतोषजनक पैमाईश ना करने का आरोप लगाते हुए पैमाईश से संतुष्ट नहीं होने की बात कही। उन्होंने एसडीएम को पत्र सौंपकर अन्य लेखपाल के द्वारा पैमाईश कराए जाने की मांग कर रकबा पूरा कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...