आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव गांव निवासी देवनाथ पुत्र खरबन ने एसडीएम मार्टीनगंज को शिकायती पत्र देकर कानूनगो सत्येंद्र सिंह पर पैमाइश और सीमांकन कराने के नाम पर धन उगाही किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित देवनाथ ने शिकायती पत्र में कहा कि पैमाइश की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए संबंधित कानूनगो को 12 हजार रुपये दिए गए। रकम लेने के बाद कानूनगो द्वाराआदेश कराए जाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अभी तक पैमाइश नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...