मऊ, मई 21 -- घोसी। तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर में मंगलवार को स्थानीय राजस्व निरीक्षक आत्मा राम क्षेत्रीय लेखपाल के साथ गांव के एक किसान के चक की पैमाईश और पत्थर नसब की कार्रवाई करा रहे थे। इसी दौरान चक के बगल के काश्तकार ने चक की पैमाईश करने से रोका और अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्व निरीक्षक को जान से मारने की धमकी दी। राजस्व निरीक्षक ने मामले की सूचना एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...