देवरिया, जून 13 -- खुखुन्दू,देरिया, हिन्दुस्तान संवाद। पैमाइश के पश्चात खेत में गड़े पत्थर को उखाड़ कर फेंक देने एवं अशब्दों का प्रयोग किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के मुंडेरा बुजुर्ग गांव निवासिनी रंभा देवी पत्नी राम प्रसाद के खेत में पिछले महीने तीन मई को खेत में गड़े पत्थर को कुछ लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने रम्भा देवी की तहरीर पर गांव के प्रदीप पांडेय, शिवम पांडेय एवं विकास पांडेय पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...