वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कबीरनगर स्थित पैनेसिया अस्पताल के संचालक डॉ. आशुतोष मिश्रा के खिलाफ भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरओ का सामान्य पानी पैक कर मरीजों को 60 रुपये प्रति लीटर बेचने और दवाएं बनाकर अवैध तरीके से बिक्री से तीमारदारों में गहरी नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के साथ ही खाद्य एवं ड्रग्स विभाग की टीम ने गुरुवार रात अस्पताल पर छापेमारी की थी। अब तक की संयुक्त छानबीन में पता चला कि हॉस्पिटल के संचालक शुकुलपुरा के गायत्रीनगर निवासी डॉ. आशुतोष मिश्रा बिना लाइसेंस के दवाओं का निर्माण करा रहे थे। साधारण पानी के बोतलों पर स्वयं के हॉस्पिटल के नाम का रैपर इस्तेमाल करते हुए भर्ती मरीजों को बेचते थे। इस तरह की जांच और मरीजों तथा लोगों की नाराजगी को देखते हुए खोजवां ...